सौरभ इंगले की हत्या की जांच को लेकर पीड़ित परिवार ने लगाई गुहार | Sourabh ingle ke hatya ki janch ko lekar pidit parivar ne lagai guhar

सौरभ इंगले की हत्या की जांच को लेकर पीड़ित परिवार ने लगाई गुहार


सौसर (गयाप्रसाद सोनी) - बीते दिनों संदेहास्पद स्थिति में सौसर निवासी सौरभ इंगले की हुई मौत की जांच और आरोपियों पर कायर्वाही की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ओर मातंग समाज के द्वारा सौसर तहसील कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई,

मृतक की पत्नी वेदिका इंगले, मांता मीराबाई इंगले ने बताया कि हमारे परिवार का पालन पोषण करने वाला सौरभ ही था, उसकी मृत्यु होने से हमारे परिवार का सब कुछ समाप्त हो गया है,19 अगस्त को संदेहास्पद स्थिति में सौरभ की सौसर नगर के वार्ड क्रमांक 14 मैं लाश मिली थी, उसके पूर्व कुछ लोगों के द्वारा सौरभ को घर से बुलाकर काम के नाम पर ले जाया गया,

और 19 अगस्त को उसका शव संदेहास्पद परिस्थिति में देखने को मिला, परिजनों ने जब शव को देखा तो सौरभ इंगले के शरीर पर बहुत सारे चोट के निशान ओर शरीर पर खून के धब्बे मिले हैं, यह आत्महत्या ना होकर सोची समझी साजिश के तहत सौरभ की कुछ लोगों के द्वारा हत्या की गई है, सौरभ के हत्या के तार पांडुरना से भी जुड़े हुए हैं,हमने हत्या की शिकायत छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक ओर सौसर थाने में भी की गई है,

प्रशासन के द्वारा सौरभ इंगले के हत्या की निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को सजा और हमें न्याय दिलाना चाहिए, मांग मातंग समाज संगठन सौसर के धनराज वाघमारे प्रवीण सनेसर ने बताया की हत्या की प्रशासन ने बारीकी से जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा मातंग मांग समाज के द्वारा संपूर्ण क्षेत्र और जिले में आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post