पूर्व विधायक स्व. पटेल की 17 वीं पुण्यतिथि पर श्रदांजलि कार्यक्रम शुक्रवार को | Purv vidhayak svargiya patel ki 17 vi punyatithi pr

पूर्व विधायक स्व. पटेल की 17 वीं पुण्यतिथि पर श्रदांजलि कार्यक्रम शुक्रवार को

पूर्व विधायक स्व. पटेल की 17 वीं पुण्यतिथि पर श्रदांजलि कार्यक्रम शुक्रवार

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - विधानसभा अलीराजपुर क्षेत्र के लोकप्रिय एवं जुझारु पूर्व  विधायक स्व. वेस्ता पटेल (रावत) की शुक्रवार को 17 वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर बोरखड़ स्थित पटेल निवास पर परिवार द्वारा सुबह 11ः00 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है। जहां पर स्व.वेस्ता दादा को श्रदांजलि देकर उन्हें  श्रद्धांसुमन अर्पित किया जाएंगा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल, क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल, नपा अध्यक्ष सेना पटेल, बापू पटेल, दिलीप पटेल, अर्जुन रावत, बलराम रावत, राजू पटेल, पुष्पराज पटेल आदि ने जिले एवं क्षेत्र की जनता से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है। पटेल परिवार ने आमजनो से कोविड-19 का पालन करने की अपील भी जारी की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post