श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओम सकलेचा का हुआ आगमन | Shri mohankheda maha tirth main vigyan evam prodhyogiki mantri om saklecha

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओम सकलेचा का हुआ आगमन

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओम सकलेचा का हुआ आगमन

राजगढ़ (संतोष जैन) - म.प्र. शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केबिनेट मंत्री श्री ओम सकलेचा का श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर धार्मिक यात्रा के चलते आगमन हुआ । श्री सकलेचा ने प्रभु श्री आदिनाथ व दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के दर्शन वंदन किये । तत्पश्चात् तीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के दर्शन वंदन कर तीर्थ विकास एवं प्रदेश में चल रहे विकास कार्यो सम्बन्धित चर्चा की ।
श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओम सकलेचा का हुआ आगमन

इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ एवं तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता ने मंत्री श्री ओम सकलेचा का तीर्थ की और से बहुमान किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post