शिवसेना पूर्व राज्य प्रमुख की हत्या को लेकर ज्ञापन सोपा
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन में शिवसेना पूर्व राज्य प्रमुख माननीय श्री रमेश चंद्र साहू जी को गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिसके चलते शिवसेना उज्जैन द्वारा राजस्व निरीक्षक उद्धव देहरा डी को ज्ञापन सौंपा और कहा गया है कि 3 दिन के अंदर हत्यारा नहीं पकड़ाया गया तो शिवसेना प्रदेश के सभी जिलों में उग्र आंदोलन करेगी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी ज्ञापन देते समय समस्त शिवसेना जिला पदाधिकारी रहे मौजूद शिवसेना जिला प्रमुख धीरज सिंह ठाकुर पूर्व संभाग प्रमुख पंकज जी मंडलोई युवा सेना संभाग प्रमुख दशरथ सिंह जी चौहान युवा सेना जिला प्रमुख अविनाश गुरुजी जिला उपाध्यक्ष भरत पटेल जी संभाग प्रभारी आदरणीय दिलीप दादा रवि उपाध्याय जी देवास शिवसेना महानगर प्रमुख लक्ष्मण पटेल जी शिवसेना मीडिया प्रभारी बबलू गोस्वामी जी शिव सेना संगठन प्रमुख कबिजित जी उपाध्याय राजेंद्र जी चौहान दीपक शर्मा घनश्याम माली अनिल प्रजापत रुपेश जी निंबाड़ा मनीष सालवी कुंदन वर्मा राजू देवड़ा अर्जुन चौहान रवि उपाध्याय जी एवं अन्य शिवसैनिक उपस्थि रहे
धीरज सिंह ठाकुर उज्जैन जिला अध्यक्ष शिवसेना
Tags
ujjen