नगर परिषद् कर्मचारियों ने की स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की शुरुआत
अंजड़ (शकील मंसूरी) - मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद अंजड़ C.M.O. साहब श्री मयाराम जी सोलंकी एवं नगर परिषद अध्यक्ष। श्रीमती संतोष शेखर चंद जी पाटनी के निर्देशानुसार। आज नगर परिषद की टीम में मुख्य मार्गों पर। धूल सफाई का अभियान चलाया आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत की है | केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस कार्यक्रम को शुरू किया है ताकि पहल की स्थिरता पर ध्यान दिया जा सके और नागरिकों की बड़े पैमाने पर भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा सके | 2021 में स्वच्छ सर्वेक्षण में, राज्य रैंकिंग की घोषणा उपयोग और संबंधित स्थानीय व्यवहार परिवर्तन को बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाने के लिए हर साल, स्वच्छ सर्वेक्षण को नए सिरे से तैयार किया जाता है | यह वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण का 6वां संस्करण है और इस वर्ष का अभ्यास अपशिष्ट जल उपचार और अन्य मापदंडों पर भी केंद्रित होगा |
Tags
badwani