शिक्षकों का शाल श्रीफल से सम्मान कर लिया आशीर्वाद
शिक्षक निधि अनमोल है इनका सम्मान करें:- पंडित शिवनारायण शर्मा
टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद शानदार कार्य कर शिक्षकों के नाम को रोशन कर रही है :- प्रदीप जैन
चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) :- पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी की जयंती एवम शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद चाँद में श्रीमती भारती वैष्णव पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के मुख्य अतिथी एवम राष्ट्रपति पुरूस्कृत शिक्षक पंडित शिवनारायण शर्मा, देवेंद्र पटेल नगर पटेल, बालमुकुंद अयोद्धि नगर अध्यक्ष, हजारीलाल जैन, टीकाराम साहू, शैलेन्द्र सिंह पटेल, काली बाई जी , यशवर्धन सिंह जी विमला भारती प्राचार्य, आत्माराम मिश्रा, सुखदास चौकीकर की उपस्थिति में सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शाल श्रीफल से स्वागत किया गया । नगर से सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीराम सिंह वर्मा हरिनारायण ताम्रकार, धनराज खैरे, मंजू शेंडे, के सी शेंडे, मोतीलाल साहू, करतार सिंह रघुवंशी , अरविंद सिंह रघुवंशी, चैतराम चौरिया, पालक माहौर , बलवंत जैन श्रीमती कमला तंतुवाय, बलराम विश्वकर्मा , रविशंकर डेहरिया को सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्राथमिक विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संतोष डेहरिया, शशिकांता डेहरिया , चंद्रशेखर मराठा , चंद्रशेखर अयोद्धि , अनिल रघुवंशी, परेश परेश सिंह वर्मा , सीमा रघुवंशी, सावित्री इरपाची, वर्षा रानी जुमहारे, मनीषा ठाकुर , देवीलाल सोनी, राजू पाटिल, गोपाल चोयरै, मनेश सोलंकी, संतोष सरयाम , गीताराम चौरिया सहित 78 शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया । आज शिक्षक दिवस सम्मान पर भूपेंद्र ठाकरे, किसनलाल वर्मा, भूपेंद्र ठाकरे व सुखदास चौकीकर ने शानदार प्रस्तुति देकर माहौल को गरिमामयी बना दिया । अतिथियों में टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद द्वारा बाढ़ राहत में किये कई सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रसंसा की । आज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी , अतिथी शिक्षक को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पोहपसिंह वर्मा अध्यक्ष ,सचिव राकेश मालवीय, सुरेश विश्वकर्मा रघुनाथ वर्मा , समीर कुरैशी, राजू चौरासिया, बंशीधर वर्मा, जीवनसिंह रघुवंशी , प्रीति जैन , प्रभा उपाध्यय , दीपक पगारे, जयपाल धुर्वे, सुखदास बरपेठे, प्रह्लाद चौरिया , मुकेश शर्मा, ओमप्रकाश चौरासिया आदि अनेक शिक्षक उपस्थित थे आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव श्रीवास् , हरीश शर्मा , विवेक वर्मा , जावेद मंसूरी , राजकुमार सोनी , इन्द्रपाल वर्मा, राकेश चौरासिया आदि ने सहयोग दिया । कार्यक्रम का संचालन राकेश मालवीय सचिव टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद द्वारा की गई ।
Tags
chhindwada