जनता काॅलोनी में हुआ संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ | Janta colony main hua sangeet may sudarkand ka mahapath

जनता काॅलोनी में हुआ संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ

जनता काॅलोनी में हुआ संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - श्री सुुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा लगातार धार्मिकता के साथ-साथ सामाजिक कार्यो को करने को लेकर छिंदवाड़ा जिले के साथ-साथ अन्य जिलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाये हुये हैं । ग्रुप द्वारा प्रति शनिवार आपके बुलावे निः शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया जाता है । साथ ही समय-समय पर सामाजिक कार्य भी किये जाता आ रहा है । इसी क्रम में श्री एस.एस. राजपूत के निज निवास शिव मंदिर के बाजू में वार्ड नंबर 21 जनता कालोनी में संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया गया । इस अवसर गु्रप की दोनो बहनों गुन्नू उइके, मेघा उइके द्वारा लिख दो मेरे रोम रोम में राम राम की धुन पर श्रोतागण झूम उठे। 


ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि इस अवसर पर अक्षय ठाकुर, भानुु प्रताप सिंह राठौर, मनोहर रघुवंशी, प्रदीप भारती, कैलाश उइके, अमित कसार, अनय कसार, अभिषेक ठाकुर, टंटू मासाब (ढोलक वादक), विवेक सिकन्दरपुरे, किसन झारिया, जय चन्द्रवंशी, संतोष बंशकार (ढोलक वादक), सुमित यादव, जग्गू यादव, उर्फ शिवराज, रोहित खातरकर, आशुतोष कश्यप, गौरव विश्वकर्मा, दीप मालवीय, दीपक विश्वकर्मा उपस्थित थे । ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुुभम कसार ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 के चलते रामनवमीं का पर्व नहीं मनाये जाने के कारण अब इस वर्ष धूमधाम रामनवमीं को मनाने हेतु आगामी शनिवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post