शहर के मैदान बने शराबियों का अड्डा | Shahar ke maidan bane sharabiyo ka adda

शहर के मैदान बने शराबियों का अड्डा

पूरा मैदान बना आहाता चाहे जहां बैठकर छलकाए जाम

शहर के मैदान बने शराबियों का अड्डा

छिंदवाड़ा (गरिमा विश्वकर्मा) -  शहर के ऐसे कई मैदान है जहां शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है शहर के मैदान शराबियों के लिए ओपन बार बन चुके हैं हर मैदानों में केवल खाली शराब की बोतलें और सिंगल यूज़ डिस्पोजल जगह जगह नजर आते हैं पर इसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ रहा है जो रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए या प्रैक्टिस करने के लिए मैदान पहुंचते उन्हें हर रोज मैदानों में यही देखने को मिल रहा है पर बार-बार इसकी शिकायत करने पर भी कार्रवाई क्यों नहीं हो पा रही है क्या शासन-प्रशासन आंख मूंद कर बैठा हुआ है क्यों इस ओर पुलिस और आबकारी महकमा नहीं देख पा रहा है ऐसी लापरवाही एक बड़ा रूप ले सकती है क्योंकि प्रतिदिन शराबियों का जमावड़ा होते ही कई तरह की वारदातें सामने आती है गाली गलौज मारपीट वह नशे की हालत में बोतल फोड़ना आदि शिकायतें भी कई बार की जा चुकी है पर पुलिस प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं है आखिर प्रशासन कब जागेगा जिससे स्थिति में सुधार हो |

Post a Comment

Previous Post Next Post