बच्ची की हत्या के मामले में ज्योतिषी की शरण | Bachchi ki hatya ke mamle main jyotishi ki sharan

बच्ची की हत्या के मामले में ज्योतिषी की शरण

जबलपुर (संतोष जैन) - शहपुरा क्षेत्र निवासी 2 वर्षीय मासूम के अपहरण कर दरिंदगी व हत्या की सनसनीखेज मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं पुलिस को डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है मामले में करीबियों और गांव वालों पर नजर रखी जा रही है वहीं जांच से जुड़े एक एसआई स्तर के अधिकारी ने कुछ ज्योतिषी की शरण ली है हालांकि इसे लेकर उनकी वरिष्ठ अधिकारियों ने खिंचाई की चेतावनी दी है कि पुलिसिग पर ध्यान दो शहपुरा प्रकरण में पुलिस पिछले 1 सप्ताह से एक कदम आगे नहीं बढ़ पाई बच्ची की लाश मिलने और इनाम की राशि 20 हजार होने के बावजूद अब तक ऐसा कोई कलू तलाश नहीं कर पाई जिससे यह अनसुलझी पहेली की गुत्थी सुलझ सके इसी तरह बरगी के धादरा गांव से गायब 4 महीने रेयान के मामले का भी है पुलिस दोनों ही प्रकरण में अब करीबियों की जांच का दायरा बढ़ाया है यह घटना शहपुरा निवासी 2 वर्षीय बच्ची 17 सितंबर की रात माता के बीच से गायब हो गई थी अगले दिन उसकी 2 किलोमीटर दूर लाश मिली थी वही 18 सितंबर की रात धादरा गांव से रेहान बरखेड़े भी इसी हालत में मां पिता के बीच से सोते हुए गायब हुआ तो आज तक पुलिस नहीं तलाश सकी।

Post a Comment

Previous Post Next Post