सेना के तोपखाने की शान बनी जबलपुर की सारंग तोफ | Sena ke topakhane ki shaan bani jabalapur ki sanrang tof

सेना के तोपखाने की शान बनी जबलपुर की सारंग तोफ

बीएफजे में हुआ सुपुर्दगी समारोह महाप्रबंधक ने दिखाई हरी झंडी 

सेना के तोपखाने की शान बनी जबलपुर की सारंग तोफ

जबलपुर (संतोष जैन) - व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर बीएफजे में बनी 155एम एम कैलिबर की तीन सारंग तोफ बुधवार को सेना के हवाले की गई अब इन्हें तोफ खाने में शामिल कर लिया जाएगा यह तोफ उस समय सौंपी गई है जब भारत चीन सीमा पर तनाव बना हुआ है ऐसे में यह तोफ सेना की ताकत को बढ़ाएगी गुरुवार को विश्वकर्मा जयंती पर 3तोफ का पूजन किया गया फिर इन्हें महाप्रबंधक अतुल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 3 सितंबर को तोफ का आईनोट मिला था 40 किलोमीटर दूरी तक निशाना साधने वाली तोफ को तकरीबन डेढ़ साल में तैयार किया है सेना केपास पहले से मौजूद 130mm को अपडेट कर सारंग तो तैयार की गई है इसकी मारक क्षमता करीब 27 किलोमीटर थी लेकिन पूरे आर्डनेस में बदलाव किया गया अपडेट होने के बाद अब तोफ सेना इस्तेमाल कर सकेगी गुरुवार को तीन तोफ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post