सांसद डामोर जिला भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से हुए रुबरु
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर शुक्रवार को अलीराजपुर पहुँचे। जहां उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय पर उपस्थित पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओ से भेंट की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, नपा उपाध्यक्ष मकु परवाल, जयपाल खरत, रिंकेश तंवर, गिरिराज मोदी, जितेंद्र चैहान, वरिष्ठ भाजपा नेता सुदामा भटोदरा, कैलाश गुप्ता, राकेश तंवर, नीलेश जैन आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि सांसद डामोर शुक्रवार को आपदा प्रबंध की बैठक लेने आए थे। आपदा प्रबंधन की बैठक में उन्होंने कोरोना महामारी की स्थिति का जायजा लिया व सीएमएचओ डॉक्टर प्रकाश ढोके को जिले में स्थिति को बेहतर करने के निर्देश दिए व किसी भी प्रकार की लापरवाही बरर्दाश्त नही किए जाने की बात कहीं।
*शोकाकुल परिवार में जाकर संवेदना व्यक्त की*
आपदा प्रबंधन की बैठक के पूर्व उन्होंने भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा की। अपने दौरे के दौरान सांसद डामोर संघ कार्यालय पहुंचे और वहां संघ प्रचारक दिनेश पारगी से मिले। इसके बाद वे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पार्षद औच्छबलाल सोमानी के बड़े भाई के निधन पर उनके घर बैठने गए। वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं विधायक मुकेश पटेल की बहन के निधन उनके घर बोरखड़ एवं असाड़पुरा निवासी राकेश भाटी व प्रतापगंज मार्ग पर कृष्णकांत सोमानी के पिता शंातिलाल सोमानी के निधन पर उनके निवास पर जाकर परिवारजनो को ढांढस बाधा व अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त की। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नागरसिंह चैहान, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह आदि उपस्थित थे।
Tags
alirajpur