अपने-अपने स्तर से कोरोना संक्रमण रोकने हेतु प्रयास करना होगा, तभी कोरोना की चेन को हम तोड पाएंगे-सांसद डामोर | Apne apne star se corona sankraman rokne hetu prayas karna hoga

अपने-अपने स्तर से कोरोना संक्रमण रोकने हेतु प्रयास करना होगा, तभी कोरोना की चेन को हम तोड पाएंगे-सांसद डामोर

*जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न*

अपने-अपने स्तर से कोरोना संक्रमण रोकने हेतु प्रयास करना होगा, तभी कोरोना की चेन को हम तोड पाएंगे-सांसद डामोर

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - शुक्रवार को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद गुमानसिंह डामोर की  अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे संपन्न हुई। बैठक में सांसद डामोर ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने हेतु जिले के विभिन्न प्रवेश मार्गों एवं बार्डरो पर प्रचार-प्रसार कर जागरूकता कार्य किया जाए। उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधिगण, प्रषासन, व्यापारीगण, आमजनता अपने-अपने स्तर से कोरोना संक्रमण रोकने हेतु प्रयास करना होगा, तभी कोरोना की चेन को हम तोड पाएंगे। बेठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चैहान, विधायक सुश्री कलावती भूरिया, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर सुरेषचन्द्र वर्मा, एसडीएम जोबट श्यामबीर सिंह नरवरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, पूर्व विधायकद्वय नागरसिंह चैहान, माधोसिंह डावर, नपा उपाध्यक्ष मकू परवाल सहित अन्य संकट प्रबंधन समूह के गणमान्य सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जैन ने कोरोना संक्रमण को लेकर जिले की स्थिति और जिला प्रषासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रस्तुत की। सांसद डामोर ने कहा कि सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, सोषल डिस्टेन्सींग का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। बैठक में श्री डामोर ने खाद्यान्न वितरण की प्रगति की समीक्षा की। जिले के शत प्रतिषत पात्र परिवारों को वन नेषन वन कार्ड योजना का लाभ मिले इसके लिए पात्रता पर्ची में आधार सीडिंग के कार्य को सतत और शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। जनपद स्तर के साथ-साथ अन्य स्थानों पर आधार सेंन्टर प्रारंभ किये जाए ताकि नवीन आधार कार्ड बनाने और सुधार संबंधित कार्य शीघ्रता से पूर्ण हो सके। उन्हांेने उडद, सोयाबीन आदि खरीफ फसलों में पीला मोजेक एवं अन्य कीट के कारण फसल खराबी का सर्वे समय सीमा में कराए जाने के निर्देष दिए। बैठक में गणमान्य सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों को सषक्त करने संबंधित आवष्यक निर्देष भी दिए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post