बीपीएल कार्ड धारक को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाएगा
झाबुआ - कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशन में जिले में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना अंतर्गत खासकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों एवं बीपीएल परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये तक केश रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. बघेल ने अवगत कराया कि यह सुविधा शासकीय एवं चिन्हित एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध है। आयुष्मान कार्ड जिला अस्पताल झाबुआ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद तथा कामन सर्विस सेंटरों में बनवा सकतें है। कोई भी व्यक्ति इस योजना की जानकारी टोल फ्री नम्बर 14555 से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर शिल्पा वर्मा, ग्राम भारती महिला मण्डल जिला बैतूल द्वारा डबल फोर्टिफाईड नमक के उपयोग किये जाने के लिये समस्त विकास खण्ड एवं सेक्टर स्तर पर मैदानी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Tags
jhabua