नेता मंत्री जनप्रतिनिधियों को टोल रोड के गड्ढे क्यों नहीं दिखाई दे रहे - जीतू ठाकुर
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर सामाजिक कार्यकर्ता जीतू ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति में बतलाया की महू पीथमपुर घाटाबिल्लोद रोड जिस पर कई मीटर के लंबे गड्ढे प्रत्येक पुल के आस पास हो गए हैं जिसमें पानी भरा हुआ है ।सागौर पुल के पास बहुत बड़ा गड्ढा जानलेवा बना हुआ है। पीथमपुर से रतलाम नीमच धार झाबुआ तक जाने वाला प्रमुख रोड है ।जिसमें हजारों वाहन प्रतिदिन निकलते हैं ।टोल कंपनी द्वारा टोल वसूला जा रहा है। टोल कंपनी के कर्मचारियों से बात करने पर से बोलते हैं । वह जवाब देते हैं शिकायत लिखवा दो। दिवाली के बाद काम करवाएंगे। इस मार्ग से मंत्री विधायक अधिकारी एवं सारा प्रशासनिक अमला रोज निकलता है। क्या यह रोड के गड्ढे अधिकारी गण मंत्री एवं विधायक महोदय को क्यों नहीं दिखाई दे रहे हैं।
जीतू ठाकुर ने बतलाया कि कल मैंने डी एम एमपी आर डी सी से मोबाइल पर बात की एवं धार एसडीएम से भी चर्चा की और समस्या से अवगत कराया उन्होंने कहा मैं समस्या को दिखाते है। श्री ठाकुर ने अधिकारियों से कहा टोल क्यों वसूला जा रहा है। तब अधिकारियों ने बतलाया टोल उन्होंने सड़क का निर्माण किया है उसका वसूला जा रहा है।
Tags
dhar-nimad