सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम संपन्न | Sabka sath sabka vikas karykram sampann

सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम संपन्न 

सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम संपन्न

केसूर (अनिल परमार) - जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित धार शाखा केसुर  द्वारा ग्राम पंचायत के सुर में सभी कृषको  के साथ माननीय मुख्यमंत्री का लाइव कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक राजेंद्र वर्मा द्वारा बताया गया कि आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 800 करोड़ कृषको के  खाते में एक बटन के द्वारा कृषको को मुवावजा दिया जाएगा इस कार्यक्रम का सभी कृषको भाइयों द्वारा लाभ उठाया गया इस अवसर पर प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति केसुर  के प्रबन्धक श्री  बाबूलाल जी रघुवंशी। दशरथ जी चौहान राजेंद्र कछ वाया  कृष्ण पाल सिंह चौहान विनोद केलवा  मनोहर व्यास  राधेश्याम साहू उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post