जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम हुआ संपन्न | Jila sahkari kendriya maryadit bank main sabka sath sabka vikas

जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम हुआ संपन्न 

जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम हुआ संपन्न

बालाघट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट में गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के, पात्र हितग्राही दुग्ध उत्पादन सहकारी समितियों के सदस्य ,मत्स्य पालन तथा सामान्य दुग्ध उत्पादन,  सहकारिता के माध्यम से प्रदाय क्रेडिट कार्ड ,वितरण तथा सहकारी बैंकों द्वारा कृषकों को 0% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने सरकार ने 800 करोड रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करते हुए  कार्यक्रम संपन्न किया गया

प्रातः 11:30 बजे से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीधा प्रसारण दूरदर्शन एवं मोबाइल में भी देखा जा रहा है बालाघाट जिले में 46000 हितग्राहियों के द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया, इस कार्यक्रम में बालाघाट जिले के चयनित 5 हितग्राहियों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधा संवाद किया

जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम हुआ संपन्न

इस कार्यक्रम में  जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक बालाघाट के सभागार में कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री  रामकिशोर कावरे, जिला कलेक्टर दीपक आर्य ,पुलिस  जिला केंद्रीय मर्यादित बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,एस के शुक्ला, एवं प्रशासक आलोक दुबे सहित अन्य अन्य अधिकारी उपस्थित रहे, व  अन्य अतिथि उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post