अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, फरार 1 की तलाश
10 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब कीमती 72 हजार रूपये की सैंट्रो कार सहित जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के नेतृत्व में गठित टीम को 1 आरोपी को 10 पेटी अंगे्रजी/देशी शराब मय कार के जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना गोहलपुर में आज दिनाॅक 21-9-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग की सैंट्रो कार एमपी 20 एचए 5138 में 2 लोग अधिक मात्रा मे शराब लेकर दमोहनाका से त्रिमूर्ति नगर की ओर आ रहे है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से शाम लगभग 5 बजे त्रिमूर्ति नगर रामजानकी मंदिर के पास घेराबंदी की गयी, मुखबिर के बताये नम्बर की सिल्वर रंग की कार दमोहनाका की ओर से आती हुई दिखाई दिखी जिसे रोकने का ईशारा किया कार चालक ने कार नहीं रोका तथा तेज रफ्तार से आगे बढ गया, पीछा किया गया तो कार चालक त्रिमूर्ति नगर में सकरी गली के पास कार खडी कर कार से उतरकर भागने मे सफल हो गया, कार मे एक व्यक्ति बैठा मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम धीरज साहू उम्र 32 वर्ष निवासी कृष्णा कालोनी त्रिमूर्ति नगर बताया तथा भागने वाले का नाम कमलेश दुबे निवासी आईटीआई माढेाताल बताया, तलाशी लेने पर कार मे 3 पेटी मे 36 बाॅटल राॅयल स्टेग अंग्रेजी शराब, 3 पेटी मे 150 पाव गोवा अंगे्रजी शराब तथा 4 पेटी में 200 पाव देशी शराब रखी मिली जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर पकडे गये आरोपी धीरज साहू ने बताया कि वह कपडे की दुकान चलाता है। आज चण्डालभाटा मे खडा था जहाॅ कमलेश दुबे जिसे वह पूर्व से जानता है उक्त सैंटे्रा कार से आया बोला कार मे 10 पेटी शराब रखी है इसे अलग अलग बेचना है इसे बेचने के लिये तुम मेरे साथ चलो मै तुम्हें 1 हजार रूपये दूंगा तो वह कमलेश के साथ उसकी कार में बैठ गया था। पुलिस को देखकर कमलेश त्रिमूर्ति नगर की गली से भाग गया है। 10 पेटी अग्रेंजी/देशी शराब कीमती 72 हजार की मय हुंडई सैंटा्रे कार एमपी 20 एफए 5138 के जप्त करते हुये धीरज साहू एवं कमलेश दुबे के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 109, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर फरार कमलेश दुबे की तलाश जारी है। कमलेश दुबे के पकड़े जाने पर ज्ञात हो सकेगा कि उक्त शराब कमलेश दुबे ने कहाॅ से और कैसे प्राप्त की।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, पीएसआई लवकुश साकेत, प्रधान आरक्षक मानसिंह, आरक्षक मनीष, अंकुर, अंदेश की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur