रुक रुक कर हो रही बारिश से किसानों की सोयाबीन सड़ी
दसई (कैलाश मारू) - क्षेत्र में विगत चार पांच दिनों से रुक रुक कर भारी बारिश का दौर चल रहा हैं। जिससे किसानों के खेत मे पकी पकाई फसल जल जमाव के चलते सड़ने लगी। कई खेतो में तो कटी हुई सोयाबीन सड़ चुकी हैं। ऐसा ही दौर दो तीन दिन और चलता रहा तो खरीफ की फसल तो बर्बाद हो जावेगी। मंगलवार से बुधवार तक तो बिना रुके अनवरत बरसात ने तो किसानों के चेहरे की चमक ही छीन ली।
Tags
dhar-nimad