झमाझम बारिश के बीच चोरों ने बोला धावा, जेवरात सहित नगदी रुपए ले उड़े | Jhama jham barish ke bich choro ne bola dhava

झमाझम बारिश के बीच चोरों ने बोला धावा, जेवरात सहित नगदी रुपए ले उड़े

झमाझम बारिश के बीच चोरों ने बोला धावा, जेवरात सहित नगदी रुपए ले उड़े

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - गत मंगलवार रात्रि को जिले के ग्राम छकतला में अज्ञात चोरों ने जारी झमाझम बारिश का फायदा उठाते हुवे एक मकान में धावा बोल दिया। अज्ञात चोरों ने घर मे रखी अलमारी को तोड़कर उसमे रखे सोने और चांदी के जेवरात सहित हजरतो नगदी रुपये भी ले उड़े। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्कॉट डॉग लेकर घटनास्थल पहुंची और मौका मुआयना कर जांच में जुट गई है। इधर ग्राम के मध्य हुई चोरी की घटना से ग्रामवासी भयभीत होकर डरे ओर सहमे हुवे नज़र आ रहे है।

*खिड़की तोड़ घर मे घुसे*

छकतला चौकी प्रभारी सोलंकी ने जानकारी देते हुवे इस प्रतिनिधि को बताया की छकतला निवासी लाखन राठौड़ परिवार सहित अपने मकान के आगे और ऊपर सो रहे थे। गत रात्रि को चोर लाखन राठौड़ के मकान के पीछे खिड़की को तोड़कर घर के अंदर घुस गए। चोर घर मे रखी अलमारी में सोने के जेवरात मंगलसूत्र, दो, चेन, दो जोड़ टाप्स, चांदी के आभूषण सहित चालीस हजार रुपए नगदी रुपए ले उड़े। घर वालो को चोरी की पता सुबह चला, जब घर मे रखी अलमारी अस्त व्यस्त मिली। साथ ही अन्य सामान भी चोर बिखेरकर चले गए। चोरी की घटना की लेकर ग्रामवासियों की भारी भीड़ जमा हो गई। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना कर अपराध दर्ज किया। साथ ही अलीराजपुर से स्कॉट डॉग ओर फिंगरप्रिंट स्पेशलिस्ट की मदद ली जा रही है। बहरहाल पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना जारी कर दी है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News