राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कुटुंब प्रमुख ओमप्रकाश सोनी का हृदयाघात से आकस्मिक निधन
सेंधवा (सुनील सोनी) - बड़वानी जिले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रमुख सेंधवा निवासी श्री ओमप्रकाश जी सोनी (गुरुजी)का सोमवार सुबह हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार मुक्तीधाम सेंधवा पर किया गया शवयात्रा में आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा ,कांग्रेस के नेताओं सहीत स्वर्णकार समाज व शहर के गणमान्य जनों ने शवयात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजली दी।
Tags
badwani