रविवार को पांढुरना के समस्त प्रतिष्ठान रहे बंद | Ravivar ko pandurna ke samast pratishthan rhe band

रविवार को पांढुरना के समस्त प्रतिष्ठान रहे बंद

रविवार को पांढुरना के समस्त प्रतिष्ठान रहे बंद

पांढुर्ना/छिन्दवाड़ा (गौरव कोल्हे) - शहर मे कोविड 19 कोरोना महामारी के मरिजो की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, संक्रमण को नगर मे फैलने से रोकने के लिए बुधवार को नगर की सामाजिक संस्था विशाल जाम सांवली पद यात्रा तथा हर हर नर्मदे पर्यावरण मंच ने अनुविभागिय अधिकारी को 1 दिवसीय (रविवार) लोकडाउन लगाने के लिए ज्ञापन दिया था।

रविवार को पांढुरना के समस्त प्रतिष्ठान रहे बंद

जिसके फलस्वरूप रविवार को नगर की दुकाने बंद रखी गई , परन्तु कुछ - कुछ प्रतिष्ठान शुरु नजर आयी । इसमे किसी प्रकार से अधिकारीओ का अस्तशेप नजर नही आया । जिसमे पांढुरना के व्यापारियो ने अपनी स्वैच्छिक रूप से अपनी प्रतिष्ठानो को बंद रखने का निर्णय लिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post