लघु उद्योग मंत्री का संभावित दौरा 14 सितंबर सोमवार को
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 13 सितंबर रविवार प्राप्त जानकारी के अनुसार सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा जी का दौरा 14 सितंबर को सम्भावित है।
कोरोना प्रोटोकोल के चलते केवल उद्योग संगठनों के सीमित संख्या में प्रतिनिधी बैठक में भाग ले सकेंगे लघु उद्योग भारती, पीथमपुर इकाई के कार्यकारिणी सदस्यों ने DIC के जनरल मैनेजर श्री सुनील त्रिपाठी ने उनके कार्यालय में भेट की एवं उद्योगों में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के बाद उद्योग संचालन में आ रही समस्या जैसे कारीगरों की कमी, बिजली के मनमाने बिल, कच्चे माल की उपलब्धता समय पर न हो पाना, बड़े संस्थानों से समय पर बकाया राशि का न मिल पाना, साथ ही आ रही साथ ही नई उद्योग नीति के बारे में चर्चा हुई, सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए।
लघु उद्योग भारती मालवा संभाग कार्यकारी सदस्य राजेंद्र दुबे, पीथमपुर इकाई अध्यक्ष गजानन नारखेडे, सचिव राजेश जैन, अतुल नारखेडे सहित प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी सह सचिव शुभम् पाराशर ने दी।
Tags
dhar-nimad