राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ | Rashtriya krami mukti karykram ka shurambh hua

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला डॉ. प्रकाष ढोके के मार्गदर्षन में जिला चिकित्सालय में नोड़ल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नरेन्द्र भयडिया एवं शहरी क्षेत्र के नोड़ल अधिकारी डॉ0 सचिन पाटीदार द्वारा बच्चे को कृमिनाषक दवाई का सेवन कराकर किया गया। उक्त कार्यक्रम 28 सितंबर से 7 अक्टूम्बर तक आयोजित होगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण के समय कृमि मुक्ति की दवाई एल्बेडाजांल घर-घर जाकर सभी 01 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों एवं किषोरो को निर्धारित खुराक के अनुसार खिलाई जाएगी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.भयडिया ने बताया कृमि होने से शरीर में प्रतिकुल प्रभाव पड़ते है कृमि से बच्चों का षारीरिक एवं मानसिक विकास बाधित होता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ढोके ने जिले की समस्त जनता से अपील की गई है, कि इस कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक 01 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमि नाषक गोली अवष्य खिलाये। कार्यक्रम में  निर्मला चौहान सहायक मीडिया अधिकारी, अंतर कलेष स्टॉफ नर्स, कु0 संगीता तोमर स्टॉफ नर्स, कु0 स्नेहा स्टॉफ नर्स, कमल राठौड मेल स्टॉफ नर्स, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post