पुराने सरकारी बंद अस्पताल में, खुली पड़ी बोरिंग से दुर्घटना घटने का अंदेशा | Purane sarkari band aspatal main khuli padi boring se durghatna

पुराने सरकारी बंद अस्पताल में, खुली पड़ी बोरिंग से दुर्घटना घटने का अंदेशा

पुराने सरकारी बंद अस्पताल में, खुली पड़ी बोरिंग से दुर्घटना घटने का अंदेशा

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर के मध्य बंद पडे अस्पताल प्रांगण मे 100 फीट गहरी बोरिंग खुली पडी है, जिससे बडी घटना घटने का अंदेशा बना हुआ है।

पुराने सरकारी बंद अस्पताल में, खुली पड़ी बोरिंग से दुर्घटना घटने का अंदेशा

बुरहानपुर के पुराने सरकारी अस्पताल की लापरवाही आई है सामने, तहसील कार्यालय के सामने यहा बंद पडे अस्पताल प्रांगण मे 100 फीट गहरी बोरिंग जो कि जमीन के उपरी भाग से 1 फीट उंची और 1 फीट चौडी बोरिंग खुली पडी है, जिसमे कभी भी कोई बडी घटना घट सकती हैं। तहसील कार्यालय के सामने लावारिश अस्पताल के खुले मेदान मे आये दिन कई मासूम बच्चे भी खेलने आते है, वही बोरिंग के आस पास जानवर भी घूमते रहते है। यदि ऐसे मे कोई बच्चा या जानवर इस खुली बोरिंग मे जा गिरा तो उसका बच पाना मुस्कील है। इन्सान के साथ जानवरों मे भी जान होती हैं। इस और जिले के जिम्मेदार अधिकारियो ने ध्यान देना चाहिए। इस और किसी जिम्मेदार अधिकारी का अभी तक ध्यान नही गया। यहा ध्यान देने वाला कोई चौकीदार भी नही है। बता दें कि इस तरह की ही बोरिंग में गिरने से कई मासूम बच्चों ने अपनी जान गवा चुके हैं। यदि समय रहते इस समस्या का कोई उपाय या निराकरण नहीं किया गया तो बड़ी घटना घटने का अंदेशा है।

Post a Comment

0 Comments