सीएम शिवराज चौहान बोले हर व्यक्ति का अधिकार सभी को मिलेगा पर्याप्त राशन
भोपाल (संतोष जैन) - सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि सरकार रोटी कपड़ा और मकान की बुनियादी सुविधाओं के साथ पढ़ाई लिखाई और दवाई के प्रबंध के लिए प्रतिबद्ध है गरीब तबके की थाली खाली नहीं रहेगी यह बात उन्हें समन्वय भवन में राज्य स्तरीय आनंद उत्सव के शुभारंभ पर कहीं यहां शिवराज ने छह महिला हितग्राहियों को राशन पैकेट और पात्रता पर्ची दी उनसे संवाद भी किया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा अन्य उत्सवों में 36 लाख86हजार856 ऐसे लोगों को यह अधिकार दिया जा रहा है जिनके पास पात्रता पर्ची ना होने से उन्हें राशन से वंचित होना पढ़ रहा था