प्रेम प्रसंग के चलते, शादी का प्रलोभन देकर भगाने वाले आरोपी गिरफ्तार
हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - दिनांक 17.9.2020 को हर्रई की एक नाबालिग बालिका को आरोपी राहुल पिता संतोष कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्रमांक 9 हर्रई ने अपने साथी मुकेश पिता पूरन लाल यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 5 हर्रई के सहयोग से नाबालिग बालिका को शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया था जो नाबालिग बालिका के परिजनों की रिपोर्ट पर थाना हर्रई में अपराध क्रमांक 281/2020 धारा 363 ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
*विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही*
विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार संतोष डेहरिया एसडीओपी अमरवाड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हर्रई कौशल सूर्या के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 20/9/2020 की रात्रि में नाबालिग बालिका की तलाश पतासाजी हेतु परासिया पहुँचाया गया। परासिया से नाबालिक बालिका को दिनांक 21/9/ 2020 को दस्तयाब कर आरोपी राहुल पिता संतोष कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्रमांक 9 हर्रई को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया तथा सह आरोपी मुकेश पिता पूरनलाल यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 5 हर्रई को 22/9/2020 को गिरफ्तार किया गया। जिस मोटरसाइकिल से आरोपी नाबालिग बालिका को बहलाकर भगाकर ले गए थे उस टी वी एस स्टार मोटर साइकिल को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है दोनों आरोपियों की विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है
*गिरफ्तार आरोपी का नाम*
1. राहुल पिता संतोष कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्रमांक 9 हर्रई
2.मुकेश पिता पूरन लाल यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 5 हर्रई
*जब्तीमाल*
टीवीएस स्टार मोटरसाइकिल
*इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका...* निरीक्षक कौशल सूर्या थाना प्रभारी हर्रई, उनि.पी एल उईके, सउनी.हीरालाल चौधरी,सउनि लालमन चौधरी, महिला आरक्षण 1050 प्रिया बघेल एवं चालक आरक्षक 326 हर्ष राज पटेल
Tags
chhindwada