मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कहा मैं मास्क पहनता ही नहीं
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - मध्यप्रदेश के गृहमंत्री कहते है मैं मास्क पहनता ही नहीं। इंदौर दौरे पर हैं डॉ. नरोत्तम मिश्रा। गृहमंत्री खुद कह रहे हैं कि मास्क नहीं पहनता हूं मैं फिर लोगों की इतना दबाव क्यों डाल रहे, आप देख सकते हैं इस वीडियो में क्या बोल रहे हैं गृहमंत्री।