अप्रैल माह से नहीं मिला वेतन भूखे मरने की आ गई नौबत | April maha se nhi mila vetan bhukhe marne ki aa gai nobat

अप्रैल माह से नहीं मिला वेतन भूखे मरने की आ गई नौबत

अप्रैल माह से नहीं मिला वेतन भूखे मरने की आ गई नौबत

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर बिंदाल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर नंबर 2 पीथमपुर जिला धार  कारखाने में कार्यरत श्रमिकों को अप्रैल माह से वेतन नहीं मिल रहा है। प्रबंधन द्वारा कोरोना का बहाना बनाकर मजदूरों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है ।जिसके कारण श्रमिक भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं ।प्रबंधन द्वारा वर्करों के प्रति इस प्रकार के अड़ियल रवैए से सैकड़ों मजदूरों के परिवार पर भूख  से मरने का संकट छाया हुआ है। श्रमिक संगठन बिंदालऑटो मजदूर यूनियन के प्रधानमंत्री रमेश मिश्रा ने बताया कि श्रम कार्यालय विकास भवन मे श्री यादव जी को कई बार आवेदन दे चुके हैं। लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ।जिससे मजदूरों में असंतोष व्याप्त है ।और अपने भविष्य को लेकर  चिंतित हैं।  लेबर कमिश्नर को  श्रमिकों  के साथ हो रहे अन्याय और  जल्द से जल्द वेतन दिलवाने की   अपील की। कारखाना प्रबंधन द्वारा बरसों से पीएफ राशि भी नहीं जमा की जा रही है। जिसकी शिकायत पीएफ ऑफिस इंदौर में भी की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।  श्रमिकों की बैठक में प्रमुख रूप से  कालू सिंह डावर पिंटू पंडाग्रे रमेश पवार विनायकराव बलजीत यादव शैतान सिंह अनिल मिश्रा सुरेश यादव गणेश चौहान सुनील मिश्रा दिनेश संजय शर्मा लीलाधर मनोज कुशवाहा सोनी  आदि श्रमिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post