प्रशासन की विफलता से नाराज शिवसैनिकों ने राज्य सरकार की अर्थी यात्रा निकालकर विरोध दर्ज किया | Prashasan ki vifalta se naraj shivseniko ne rajy sarkar ki arthi yatra

प्रशासन की विफलता से नाराज शिवसैनिकों ने राज्य सरकार की अर्थी यात्रा निकालकर विरोध दर्ज किया

प्रशासन की विफलता से नाराज शिवसैनिकों ने राज्य सरकार की अर्थी यात्रा निकालकर विरोध दर्ज किया

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शिवसेना मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख ठाडेश्वर महावर के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश के 51 जिलों में पूर्व राज्य प्रमुख श्रद्धेय रमेश साहू के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए राज्य सरकार की अर्थी यात्रा आज सोमवार को दोपहर 01 बजे निकाली गई , इसी तारतम्य में शिवसेना जिला बुरहानपुर द्वारा इंदौर संभाग प्रमुख आशीष शर्मा के नेतृत्व में जिला कार्यालय शिवालय बस स्टैण्ड से कमल टॉकिज चौराहा तक अर्थी यात्रा निकाली गई |

प्रशासन की विफलता से नाराज शिवसैनिकों ने राज्य सरकार की अर्थी यात्रा निकालकर विरोध दर्ज किया

राज्य सरकार की अकर्मण्यता उजागर करते हुए विफलता से नाराज शिवसैनिकों पदाधिकारियों ने जमकर शिवराज सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए नारे लगाये। कमल टॉकिज चौराहा पर अर्थी को आग के हवाले कर संभाग प्रमुख श्री शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस प्रदेश में वरिष्ठ जननेता की जान सुरक्षित नहीं वहां आम जनता स्वयं को डरा हुआ समझ कर भयभीत है कि हत्यारे सरेआम गुण्डागर्दी आतंक फैलाने के साथ कभी भी कहीं भी जान ले सकते हैं। प्रशासन की विफलता के कारण हत्यारे खुले आम धूम रहे हैं और पुलिस सफाई दे रही है कि जेल में बंद गेंगस्टर ने हत्या करवाई है।


पुलिस की स्विकरोक्ती स्पष्ट करती है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी लचर प्रभावहीन है। यदि नृशंस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो शिवसेना का आंदोलन उग्र होगा। संपूर्ण इंदौर संभाग के आठों जिले के शिवसैनिक पदाधिकारी राज्य प्रमुख के आदेशानुसार जंगी प्रदर्शन आंदोलन के लिए तैयार है। इस अवसर पर जिला प्रमुख शहर अशोक कोली, जिला प्रमुख ग्रामीण महेन्द्र पाटिल, विधानसभा प्रमुख नारायण चंदेल, तहसील प्रमुख देवीदास भवरे, जिला उप प्रमुख गुलाब पारधी, हैदर भाई , जावेद भाई , निर्मल चित्ते, अतीराज ठाकुर सहित शिवसैनिक युवा सैनिकों ने उपस्थिति दर्ज कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News