पुलिस ने चौरी के मामले का किया खुलासा | Police ne chori ke mamle ka kiya khulasa

पुलिस ने चौरी के मामले का किया खुलासा

पुलिस ने चौरी के मामले का किया खुलासा

धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - चौकी धनौरा मै दिनांक 05/09/2020 को प्रार्थी किशोर पिता ओंकार कहार उम्र 38 वर्ष निवासी धनोरा ने एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा से  डाॅ  एल पी पटेल शिक्षक ने रिपोर्ट किया था कि स्कूल के कमरे से एक एल सी डी 48 ईंच एक मेट प्रोजेक्टर एवं ग्राम पंचायत धनौरा के पंप हाऊस से एवं नलकूप की मोटर साडे सात एच पी की पाईप चोरी चले गये है । रिपोर्ट  पर अप क्र 93/2020,94/2020 धारा 457,380 ता हि का मामला कायम किया गया,इस दौरान विवेचना  के मुखबिर द्वारा सहायक उपनिरीक्षक द्वारका पाल को सूचना मिली कि ग्राम छुआ का महेश पिता किशनलाल ईनवाती एवं इसके भाई ने चोरियां किये है पुलिस द्वारा चौकी लाकर पूछताछ करने पर पूरी चौरी चौर द्वारा बताई गई ।

पुलिस ने चौरी के मामले का किया खुलासा

जिसमे एल सी डी ,प्रोजेक्टर ,मेट,मोटर,पाईप,जो कीमत करीबन एक लाख रूपये का सामान बरामद किया गया,दोनों मुजलिमों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मै पेश किया गया है ।चोरी पकडने मै महत्वपूर्ण भूमिका सहायक उपनिरीक्षक द्वारका पाल ,आरक्षक सुनील करोले,आरक्षक अनिल बडोले ,ग्राम कोटवार भवानी लाल नांगवशी एवं ग्राम सुरक्षा समिति का सहयोग रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post