पवनपुत्र व्यायाम शाला पहुंचकर पूर्व विधायक चौहान ने किए बाबा हनुमान के दर्शन | Pavan putr vyayam shala pahunchkar purv vidhayak chouhan ne kiye baba hanuman

पवनपुत्र व्यायाम शाला पहुंचकर पूर्व विधायक चौहान ने किए बाबा हनुमान के दर्शन

बोले व्यायाम शाला निर्माण में करेंगे सहयोग

पवनपुत्र व्यायाम शाला पहुंचकर पूर्व विधायक चौहान ने किए बाबा हनुमान के दर्शन

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं आलीराजपुर के पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान शनिवार को पंचेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित पवनपुत्र व्यायाम शाला पहुँचकर भगवान बजरंगबली के दर्शन किए। उनके साथ भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष रिंकेश तंवर, महामंत्री गिरिराज मोदी, नगर मण्डल कार्यालय मन्त्री अभिषेक गेहलोत आदि मौजूद थे। इस दौरान पूर्व विधायक चौहान ने कहा कि मन्दिर परिसर में भागवत कथा,भंडारा,भजन संध्या सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम हो इस पर किसी को कोई आपत्ति नही है और होनी भी नहीं चाहिए। पूरा परिसर का हिन्दू समाज का उपयोग करे। लेकिन हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए व्यायाम शाला का होना भी आवश्यक हैं। हम सभी को आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। चौहान ने कहा कि वे पवनपुत्र व्यायाम शाला के निर्माण में पूरा सहयोग करेंगे। युवा पीढ़ी को स्वस्थ्य रखने के लिए व्यायाम शाला एक उपयुक्त स्थान है और वर्तमान समय में पैसे वाले परिवार का युवा तो जीम जाकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकता है,लेकिन वंचित परिवार के युवा के लिए यह संभव नहीं है ऐसे में पवनपुत्र व्यायाम शाला में एक आधुनिक जीम के साथ व्यायाम शाला का निर्माण हो यह समस्त हिंदू समाज के हित में है। साथ ही चौहान ने वर्तमान समय में पंचेश्वर परिसर में चल रहे आपसी मनमुटाव की और ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हिंदू समाज समस्त गतिविधियों को अपनी तीखी नजर से संयम के साथ देख रहा है, जिस प्रकार से विश्राम घाट सेवा समिति के द्वारा एक छोटी सी शुरूआत कर मुक्तिधाम स्थल को अच्छा बनाया है वह सभी के सामने है। सामाजिक कार्यो में किसी भी प्रकार आपसी खिचातानी समाज में विघटन पैदा करती है और यह सभी को समझना चाहिए।  

Post a Comment

Previous Post Next Post