पाटीदार समाज की महिलाओं ने किया पौधारोपण
रतलाम। (यूसुफ अली बोहरा) - आज स्नेह नगर स्थित खुशी उद्यान में आज गुरुवार को पाटीदार समाज की महिलाओं ने पौधारोपण किया पाटीदार समाज की जिला अध्यक्ष व स्नेह नगर विकास समिति की अध्यक्षा श्रीमती चेतना पाटीदार के नेतृत्व में समाज की व कॉलोनी की महिलाएं एकत्रित हुई। इसके पूर्व सभी महिलाओं ने हाथों को सेनेटराईज़ड किया व मुंह पर मास्क भी लगाए थे। जिसमें भारती पाटीदार, चंद्रकला पाटीदार, रजनी पाटीदार ,प्रेमलता बैरागी ,झील सागर बैरागी आदि महिलाएं उपस्थित थी।
Tags
ratlam