पांढुरना थाने के करीबआधे पुलिसकर्मी बीमार, सभी का कराया गया कोरोना टेस्ट | Pandurna thane ke karib adhe police karmi bimar

पांढुरना थाने के करीब आधे पुलिसकर्मी बीमार, सभी का कराया गया कोरोना टेस्ट

पांढुरना थाने के करीबआधे पुलिसकर्मी बीमार, सभी का कराया गया कोरोना टेस्ट

छिंदवाड़ा (अवतार सिंग) - जिले के पांढुर्णा थाने में पदस्थ जवान लगातार बीमार हो रहे हैं, सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया। बीमार पुलिसकर्मियों में कुछ छुट्टी ले चुके हैं, तो कुछ बीमार होने के बाद भी ड्यूटी पर डटे हुए हैं।

छिंदवाड़ा जिले में पांढुर्णा थाना जिले का सबसे संवेदनशील पुलिस थाना कहा जाता है, चुंकि अन्य संलग्न राज्य महाराष्ट्र के दो जिलों की सीमा से लगे हुए है। लेकिन इस समय थाने में पदस्थ जवान लगातार बीमार हो रहे हैं, जिससे इस थाने में हड़कंप मच गया है।

पांढुरना थाने के करीबआधे पुलिसकर्मी बीमार, सभी का कराया गया कोरोना टेस्ट

दरअसल, पांढुरना थाना पुलिस बल की कमी से लंबे अरसे से जूझ रहा हैं, जिससे ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को दिन-रात शहर की कमान संभालनी पड़ रही है। अब इसका असर पुलिसकर्मियों के स्वास्थ पर पड़ने लगा है। आलम ये है कि, वर्तमान में 11 पुलिस कर्मी बीमार हैं. जिसके चलते पुलिस थाने में डर का माहौल है। सभी बीमार पुलिस कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है, जिनकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। कुछ पुलिसकर्मी छुट्टी पर हैं, वहीं कुछ आज भी मजबूर हो ड्यूटी कर रहे हैं।

11 दिन से नहीं टीआई, सबइंस्पेक्टर संभाल रहे थाना 24 अगस्त को टीआई राजेन्द्र चौहान का ट्रांसफर होने के बाद अब तक इस थाने में थानेदार की पदस्थापना नहीं हुई है, जिसके चलते इस थाने की जिम्मेदारी एस.डी.ओ.पी. रंजीत पटेल के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर संजीव त्रिपाठी बखुबी संभाल रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News