झिलमिली के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा | Jhilmili ke pass hua dardnak sadak hadsa

झिलमिली के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

झिलमिली के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - झिलमिली के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।
युवक के ट्रक की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत।।
छिन्दवाड़ा/झिलमिली :-
छिन्दवाड़ा जिले में झिलमिली के पास लगभग 1 घंटे पहले हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।।
1 बाइक से जाता युवक आया ट्रक की चपटे में
बाइक सवार ट्रक के पिछले चके के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची युवक की पहचान अभी तक अज्ञात है पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। पुलिस द्वारा चार पहिया वाहन से मृतक की बॉडी को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

झिलमिली के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

Post a Comment

Previous Post Next Post