सूरत के ONGC गैस प्लांट में लगी भीषण आग, लगातार हो रहे हैं धमाके, कोई हताहत नहीं | Surat ke ONGC gas plant main Lagi bhishan aag

सूरत के ONGC गैस प्लांट में लगी भीषण आग, लगातार हो रहे हैं धमाके, कोई हताहत नहीं


गुजरात/सूरत (प्रवीण शाह) - गुजरात के सूरत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बीती रात तकरीबन 3 बजे ONGC गैस प्लांट में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि प्लांट में अभी भी धमाके की आवाज सुनाई दे रही है. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

ONGC गैस प्लांट में भमाका इतनी तेज हुआ कि आस पास के गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि धमाके के वक्त उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगी थी. फिलहाल अभी तक इस गैस प्लांट धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post