विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने किया आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन | Vidhayak raja kamlesh pratap shah ne kiya anganwadi bhavan ka bhumipujan

विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने किया आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन

विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने किया आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन

धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खंड की 7 आंगनबाड़ी नबनिर्मित भवन का हुआ भूमिपूजन भूमि पूजन कार्यक्रम में अमरवाड़ा विधायक के साथ हर्रई विकासखंड महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रत्नेश वैद्य एवं जनपद पंचायत हर्रई के इंजीनियर एस. मनेस्वर बटकाखापा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रकाश सरेआम डॉ लक्ष्मण साहू क्षेत्रीय अध्यक्ष राधे बक्सी  क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलभान शाह  युवा कांग्रेस नेता राजा सूर्यवंशी ;आनंद सूर्यवंशी ग्राम पंचायत सचिव  बटकाखापा थाना प्रभारी  नर्रे जी एवं समस्त कांग्रेस जन एवं ग्रामीण वासी उपस्थित थे।

विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने किया आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन

ग्राम पंचायत बटकाखापा की 5 के भूमि पूजन के पश्चात  ग्राम पंचायत पलानी की 2 आंगनवाड़ी का हुआ भूमिपूजन एवं बर्तन वितरण का कार्यक्रम ग्राम पंचायत पलानी में हुआ अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह का जोरदार स्वागत किया गया ।ग्राम पंचायत पलानी में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी शासन के समय में समस्त आदिवासी पंचायतों में जो बर्तन के लिए राशि उपलब्ध कराई गई थी उन बर्तनों को पंचायत भवन से विधायक कमलेश शाह के द्वारा ग्रामीणों को दिया गया।


बर्तन पाकर सभी ग्रामीण जन मैं खुशी की लहर अमरवाड़ा विधायक श्री शाह के द्वारा  बताया गया कि हर्रई विकासखंड की समस्त पंचायतों में  बर्तन वितरण होना है और सभी ग्राम पंचायतों के सभी ग्राम को बर्तन मिलेंगे इस बर्तन वितरण कार्यक्रम में अमरवाड़ा विधायक श्री शाह के साथ धनोरा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील नेमा, क्षेत्रीय अध्यक्ष बरकत खान,समन्वयक  पप्पू नेमा, वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण भलावी सरपंच झिरना,वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक  पालीवाल जी धनोरा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जय कुमार डेहरिया रवि सरेआम सरपंच भालपानी , आदि साहु नकुलनाथ युथ फोर्स अध्यक्ष,प्रेमनाथ ईनवाती सेवादल ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष,अशोक डेहरिया समन्वयक प्रभारी,पप्पू डेहरिया समन्वयक,मुकेश नांगवशी मिडिया प्रभारी एवं धनोरा ब्लॉक से अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।

विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने किया आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन

सभी ग्राम वासियों ने माननीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री सांसद नकुल नाथ जी एवं अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह का माना आभार l


इसके बाद अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के द्वारा ग्राम पंचायत धनोरा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई एवं विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया एवं किसानों की जो अत्यधिक बारिश में फसलों का नुकसान हुआ है उसके बारे में भी जानकारी ली गई एवं समस्त कांग्रेस  कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को कहां गया कि किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी किसान सर्वे में छूटा तो नहीं है इस बात की जांच कर ले पटवारी मौके पर जाकर मोआना कर रहे हैं कि नहीं इसकी भी जांच कर मुझे अवगत कराएं।इसके बाद माननीय विधायक श्री शाह ग्राम पंचायत भूमका स्वर्गीय जयशंकर सूर्यवंशी जी वरिष्ठ कांग्रेसी के परिवार जनों से मुलाकात की एवं दुख व्यक्त किया एवं परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया इसके बाद सुरलाखापा में वरिष्ठ कांग्रेसी रामकृपाल डेहरिया के बड़े भाई वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम डेहरिया के घर जाकर उनका स्वास्थ्य का हालचाल जाना एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments