नेपानगर विधानसभा चुनाव को लेकर निकलेंगी, भाजयुमो की युवा स्वाभिमान यात्रा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में नेपानगर विधानसभा उपचुनाव के निमित्त नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केंद्रों पर युवा स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी। जिसका शुभारंभ ग्राम केंद्र परेठा में 15 तारीख को होगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेश्वर पाटील ने बताया यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं के लिए मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाएं एवं केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा संचालित युवा हितैषी योजनाओं का युवाओं के बीच ग्राम केंद्रों पर प्रचार प्रसार करेंगे। साथ ही ग्राम केंद्र पर समस्त युवाओं का तिलक लगाकर सम्मान किया जाएगा। यह यात्रा लगातार 15 दिन तक चलेगी तथा प्रत्येक ग्राम केंद्र तक पहुंचेगी। यात्रा का शुभारंभ खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चौहान करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, नेपानगर विधानसभा चुनाव संचालक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, चुनाव प्रभारी प्रदीप जाधव, पूर्व विधायक मंजू दादू, भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कासडेकर, संजय सहगल, गजानन यादव, दीपक सोलंकी, गजराज राठौर, सौरभ पाटील, लोकेश चौकसे, युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहेंगे।
Tags
burhanpur