लाइट का फेस कम ज्यादा ओर वायर टूटने से किसान हो रहे परेशान
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर लालबाग़ सीमा से लगे ग्राम चिंचाला के 10 से 15 किसान लाइट की समस्या को लेकर विद्युत मंडल के ठेकेदार का वायर मैन शांताराम पिता लक्ष्मण और विद्युत मंडल के लाइन मेन प्रभाकर महाजन से परेशान है। इन सभी लोंगो की शिकायत है, कि फेश जाने की, वायर लटकने एवं टूटने की घटना होती है तो इनको शिकायत करो तो रुपयों की मांग करते, रुपया नही देने पर काम के प्रति लापरवाही कर टालमटोल करते है। ठेकेदार के वायर मेन हो या विद्युत मंडल का लाइन मेन बिना लिए दिए कोई काम नही करते। जिस कारण हम सभी कास्तकार किसान भाई सुरेश कोठार, नवीन मौर्य, तुकाराम जुमड़े, लालू साहू, बच्चा यादव, कन्हैया मिस्त्री के अलावा अन्य काश्तकार परेशान हो रहे है, लाइन मेन और वायर मेंन की लापरवाही से दुर्घटना घटे इसके पूर्व इनके ऊपर कार्यवाही करें।अन्यथा जानमाल के नुकसान की घटना घट सकती है। इसलिए शिकायत का ज्ञापन लेकर सभी कास्तकार एमपीईबी के कार्यालय आवेदन देने आये थे।
Tags
burhanpur