खेतों में भरा बाढ़ का पानी गांव में सैकड़ों एकड़ की फसल खराब
अन्नदाता के सपनों पर फिरा पानी
जबलपुर (संतोष जैन) - पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के कारण बरगी डैम का जलस्तर बढ़ने और नर्मदा हिरण नदी में बाढ़ आने से तटवर्ती क्षेत्रों के किसानों के खेतों में लगी सैकड़ों एकड़ में लगी फसल खराब हो गई किसी के सामने अच्छी उपज होने पर बेटी की शादी का सपना संजोया था तो किसी ने सोचा था कि अच्छे पैदावार होने पर कोर्ट के इस अनिश्चितता भरे दौर में कुछ पूंजी जमा हो जाएगी लेकिन बाद में उनकी सभी सपनों पर पानी फेर दिया डैम की तटवर्ती
5 गांव की फसल खराब
बेलखेड़ा में भी नुकसान
मौके पर जाएं देखे कितना हुआ नुकसान बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए संभाग आयुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश
Tags
jabalpur