मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव | Mukhyamntri annapurna yojna ke antargat ann utsav

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अन्य उत्सव

अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद द्वारा 46 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची अंजड़ नगर परिषद के अध्यक्ष संतोष सेखर पाटनी द्वारा दी गई इस अवसर पर नगर परिषद के सीएमओ मयाराम सोलंकी राजेंद्र पाल सुमेर सिंह संजय वर्मा देवेन्द्र तथा नगर परिषद के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


नगर परिषद के पीएमओ मयाराम सोलंकी जी ने बताया शासन प्रशासन की सभी योजनाओं का लाभ नगर के गरीब परिवारों तक पहुंचे इसके लिए हम प्रियासित है।

तथा शासन की जो भी योजनाएं आती है उसका गरीबों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post