मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 3 हजार 262 परिवारों को मिली राशन की पात्रता
योजनान्तर्गत प्रदेश स्तर पर 37 लाख हितग्राहियों को किया लाभान्वित
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर के परमानंद गोविंदवाला ऑडीटोरियम में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम लाभान्वित हितग्राहियों के मुस्कुराते हुए चेहरों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार ने माँ सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाईव प्रसारण उपस्थितजनों द्वारा देखा व सुना गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने सभी पात्र हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अनिल भोंसले, मनोज तारवाला, राजाराम पाटीदार, मनोज लधवे, सीईओ जिला पंचायत कैलाश वानखेड़े, नगर निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर, जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती अर्चना नागपुरे सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी उपस्थित रहे।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अर्चना नागपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन पात्रता पर्ची माह सितम्बर, 2020 में जनपद पंचायत खकनार में प्रथम चरण में 1 हजार 230 तथा द्वितीय चरण में 37, जनपद पंचायत बुरहानपुर में प्रथम चरण में 933 व द्वितीय चरण में 40, नगर पालिका नेपानगर में प्रथम चरण में 256 व द्वितीय चरण में 39, नगर परिषद् शाहपुर में प्रथम चरण में 143 तथा नगर निगम बुरहानपुर में प्रथम चरण में 454 व द्वितीय चरण में 130 इस प्रकार बुरहानपुर जिले में प्रथम चरण में 3 हजार 16 एवं द्वितीय चरण में 286 अतः कुल 3 हजार 262 नवीन पात्रता पर्ची वितरित की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा उपस्थित मंचासीनों ने मंच से नवीन पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न सामग्री हितग्राही मधुबाला सेन, प्रतिभा बागुल, यास्मीन बानो, सलमा मोहम्मद और सुन्नदा चौबे को सामग्री प्रदाय की। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना की उपयोगिता के बारे में उपस्थितजनों को अवगत कराया। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना ‘‘अन्न उत्सव‘‘ कार्यक्रम अन्य नगरीय निकायों में भी आयोजित किये गये।
Tags
burhanpur