मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत हितग्राहियों को नगर परिषद चांद में खाद्ययान पर्ची का वितरण किया गया
चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत नगर पालिका चाँद में 106 परिवारों को पात्रता पर्ची एवं अनाज वितरण कार्यकम का आयोजन तहसीलदार सुनैना ब्रहमहे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे. बी. तहकितकर, गणमान्य नागरिक एव पत्रकारो की उपस्थिति में हुआ। लगभग 35 परिवारों को अनाज किट एवं खाद्यान पर्ची वितरण किये गए। सी. एम. ओ. एवं सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों द्वारा जानकारी में बताया गया कि शेष पर्ची वितरण हितग्राहियो को घर पहुँच कर उप्लब्ध कराई जावेगी । शासन द्वारा ऐसे परिवार जो कि BPL राशनकार्ड धारक है, परिवार का कोई सदस्य पेंसन धारक है, अनुसूचित जाति/जनजाति , भवन स्वनिर्माण मंडल, आदि योजनाओं में पंजीकृत है ऐसे हितग्राहियों की राशन पर्ची जारी की गई है।
Tags
chhindwada