नगर के समस्त व्यापारी बंधुओं की आपसी सहमति से चांद पूणतः 3 दिन के लिए बंद रहेगा
चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - वर्तमान में कोरोना महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते मरीज को देखते हुए चांद व्यापारी संघ के निवेदन पर स्थानीय माता मंदिर प्रांगण चांद में समस्त व्यापारियों की विशेष बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक संघ के अध्यक्ष व नगर सेठ बुद्धू साव की मुख्य उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें में मुख्य रूप से मुन्ना लाल हेड़ाऊ, शैलेंद्र सिंह रघुवंशी, अरुण कुमार जैन, सुधीर ताम्रकार, ऋषि वैष्णव, एवं सभी व्यापारीगण बंधु शामिल हुए। बैठक में कोरोना महामारी के संदर्भ में अति आवश्यक बैठक ली गई। जिसमे सभी व्यापारियों ने अपने - अपने प्रतिष्ठान 3 दिन बंद रखने का निर्णय लिया गया। बन्द में केवल मेडिकल दवाई की दुकान खुली रहेगी। बाकी बंद रहेंगे एवं बंद की अवधि में यदि किसी भी प्रतिष्ठान खुले पाए जाएंगे तो सभी व्यापारियों को अधिकार है कि उसके प्रतिष्ठान जाकर बन्द करा कर 500/- रुपये जुर्माना के रूप में लिया जाएगा। अति आवश्यक जन उपयोगी वस्तुएं जैसे सब्जी भाजी वाले फेरी लगाकर ही सब्जी भाजी बेचेंगे। दूध वालों को किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है वह दूध दे सकेंगे। साथ ही यदि 3 दिन के अंदर कोरोना के मरीज चांद नगर में मिलते हैं तो यह लॉकडाउन बढ़ाया जा सकेगा।
Tags
chhindwada