एमपी हेल्प एप्प का जीआरपी पुलिस द्वारा स्टेशन पर प्रचार प्रसार किया जा रहा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस द्वारा रेल यात्रियों के साथ आमजन की सुविधा ओर सुरक्षा को दृष्टिगत रखने के साथ आपराधिक गतिविधियों को लगाम लगाने के लिए विभाग द्वारा जीआरपी एमपी हेल्प एप्प बनाया है।जिसका उपयोग कठिन समय मे रेल यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ साथ स्टेशनों पर यात्री खुद की सुरक्षा या अन्य की मदद के रूप में एप्प की सहायता ले सकते है।बुरहानपुर जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश जायसवाल के अनुसार यात्री इस एप्प के माध्यम से हमसे जीवंत संपर्क में रहेंगे ,परेशानी के समय सूचना देने और मदद लेने में इस एप्प की महती आवश्यकता नजर आ रही थी, जिसको लागू कर यात्रियों को राहत महसूस हो रही है। क्योकि अब एसओएस, आपातकालीन सहायता, क्रिमिनल हरकतो पर नजर, संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी अपने मोबाइल के माध्यम से तत्काल दी जा सकेगी। जिसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एप्प को डाउन लोड करना होंगा।प्रदेश के अधिकांश स्टेशनों पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बुरहानपुर में एप्प के प्रति जन जागृति लाने के लिए स्टेशन पर श्रीराम पोर्ते आर्ईएसआई जीआरपी, रूपेश कौशिक, मुकेश सोनवणे, कृष्ण कुमार पटेल, दीपक भाई आरक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
Tags
burhanpur