मंगलवार को पूरा बंद रहा बाजार | Mangalwar ko pura band rha bajar

मंगलवार को पूरा बंद रहा बाजार

मंगलवार को पूरा बंद रहा बाजार

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जुन्नारदेव के व्यापारियों ने लिए स्वेच्छा से निर्णय। जहां एक और मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक रविवार को जारी lock-down को खत्म कर देने के बाद छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव तहसील के व्यापारियों ने आनन-फानन में एक बैठक का आयोजन  कर स्वयं स्फूर्ति से अब प्रत्येक मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का बड़ा फैसला लिया है। जिसमें आज पूरा बाजार बंद दिखा। इसी तरह जुन्नारदेव नगर का बाजार प्रत्येक मंगलवार को पूर्ण रूप से लाकडाउन रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post