गरीबों के मसीहा और वास्तविक कर्म योद्धा थे डॉ. बीके मिश्रा
मनावर (पवन प्रजापत) - क्षेत्र में गरीबों के चिकित्सक के रूप में प्रसिद्ध लोकप्रिय डॉक्टर बृजेश कुमार मिश्रा का गत दिनों इंदौर म 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया वह आशीष व आनंद मिश्रा के पिता रमेश श्याम व सुशील के भाई तथा राजेश विश्वदीप मनीष के काका है
डॉक्टर बी के मिश्रा क्षेत्र के ऐसे दूसरे चिकित्सक है जो असमय कोरोना के चलते काल के गाल में समा गए इसके पूर्व एक और लोकप्रिय चिकित्सक डॉक्टर के एल महाजन की भी यह कोरोना जान ले चुका है
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर बृजेश कुमार मिश्रा मनावर क्षेत्र में अपने मिलनसार व हंसमुख स्वभाव के चलते लोकप्रिय होने के साथ गरीबों के चिकित्सक के रूप में विख्यात थे वह विगत 40 वर्षों से मनावर में अपनी सेवाएं दे रहे थे डॉक्टरी पेशा का उन्होंने शुद्ध रूप से व इमानदारी से निर्वहन किया कभी भी उन्होंने रुपया कमाने को लेकर तवज्जो नहीं दी उनका इलाज सस्ता वह प्रभावी रूप से कारगर होने के कारण उन्हें गरीबों का डॉक्टर कहा जाता था कई गरीबों का वह निशुल्क उपचार कर देते थे अपने चिकित्सकीय कर्म के आगे उन्होंने पैसों को कभी महत्त्व नहीं दिया वरन चिकित्सा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को समय-समय पर निडरता के साथ उजागर भी करते रहे विगत दिनों एक मरीज के इलाज के दौरान ही कोरोना संक्रमित हो गए उसके बाद इनका इलाज इंदौर में चल रहा था जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया इस प्रकार ऐसे कर्म योद्धा के असमय चले जाने से मनावर के चिकित्सा क्षेत्र में बहुत कमी महसूस की जा रही है उनके निधन पर राजनीतिक सामाजिक धार्मिक संगठनों अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जनचेतना लॉक विकास समिति अखिल भारतीय साहित्य परिषद केरा ओके मां नर्मदा जन जागृति संस्था चिकित्सक एवं मेडिकल एसोसिएशन सहित नगर के गणमान्य नागरिकों व समाज जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Tags
dhar-nimad