महिला बाल विकास मंत्री के संदेश का वाचन सरपंच मंत्री को दिलायी शपथ
केसुर (अनिल परमार) - केसुर ग्राम पंचायत भवन में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी के निर्देशानुसार केसुर सेक्टर की कार्यकर्ताओ ने ग्राम पंचायत में ग्राम के सरपंच मंत्री एवम अन्य गणमान्य नागरिको ने शपथ ग्रहण की जिसमे हमारे गांव में भारत सरकार की अति महत्वकांशी योजनाओं पोषण अभियान मे सहयोग करेंगे जिसमे हमारा गाँव एनीमिया एवम कुपोषण मुक्त होगा लाड़ली लक्ष्मी योजना की एन एस सी भी केसुर के हितग्राहियों को वितरित की गयी कोरोना बीमारियों के सम्बंध में भी बताया गया और सेनेटाइजर व मास्क के उपयोग के बारे में जनकारी दी गयी। केसुर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्री मति किरण परमार अनिता राठौड़, ममता परमार , ज्योति परमार ,हीरा यादव अनिता राठौर ,माया वर्मा ,रेखा वर्मा, सुमित्रा मालवीय एवम सहायिका उपस्थित थी संदेश का वाचन किरण परमार ने किया एवम आभार ममता परमार ने माना।
Tags
dhar-nimad