ग्राम बहादपुर से बिरोदा जाने वाला मार्ग बना लोंगो की मुसीबत का सफर | Gram bahadarpur se biroda jane wala marg bana logo ki musibat

ग्राम बहादपुर से बिरोदा जाने वाला मार्ग बना लोंगो की मुसीबत का सफर

ग्राम बहादपुर से बिरोदा जाने वाला मार्ग बना लोंगो की मुसीबत का सफर

ठेकेदार कि उदासींनता के चलते धीमी गती से चल रहा रोड का निर्माण कार्य

ग्राम बहादपुर से बिरोदा जाने वाला मार्ग बना लोंगो की मुसीबत का सफर

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बहादरपुर से बिरोदा जाने वाला चार किमी सडक मार्ग आज भी अधूरा। करीब चार सालों से इस रोड का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन आजतक भी पुरा नही हुआ है। बरसात के दिनो में लोगो को आवा जाही करने मे मुसीबत का सफर बना हुआ है। बारीश के कारण सडक पर बडे बडे गढ्ढे हो गये है, जिससे आये दिन मार्ग पर केली से भरे ट्रक सडक पर फस रहे है, तो कही बाईक चालक फिसल कर गीर रहे है। ओर किसीभी समय बडी दुर्घटना होने का अंदेशा लगा रहता है, ओर इधर ठेकेदार कि लापरवाही के कारण रोड का निर्माण कार्य धिमीगती से चल रहा है, जबकी इस मार्ग से रोजाना बडी मात्रा मे छोटे बडे वाहनो कि आवा जाही होती है। लेकिन फिर भी रोड जल्द नही बनवाया जा रहा है। जिससे आये दिन लोगो को इस मार्ग से आवा जाही करने मे बडी परेशानियो के साथ साथ फजिहत झेलना पड रही है। आखिर जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या की ओर कब ध्यान देंगे।ग्रामीणों का कहना है, ऐसा ही चलता रहा तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post