के के ऐफ फाउंडेशन ऑफिस का छिंदवाड़ा में हुआ भव्य शुभारंभ | KKF foundation office ka chhindwara main hua bhavy shubharambh

के के ऐफ फाउंडेशन ऑफिस का छिंदवाड़ा में हुआ भव्य शुभारंभ


छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - छिंदवाड़ा में कीर्ति केयर फाउंडेशन इंडिया ऑफिस का छिंदवाड़ा में भव्य शुभारंभ बिंद्रा कॉलोनी में हुआ इन ऑर्गेशन के अवसर  पर छिंदवाड़ा नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी विजय झांझरी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिलीप पाटनी, विशेष रुप से उपस्थित थे इस कीर्ति केयर फाउंडेशन द्वारा निशुल्क कैरियर काउंसलिंग, निशुल्क कोचिंग क्लास, निशुल्क इंग्लिश कोचिंग क्लास, निशुल्क कॉन्पिटिशन कोचिंग क्लास, निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर, निशुल्क लाइब्रेरी ,इन सभी प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया कदम संस्था द्वारा शहर में निरंतर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाता है केकेएफ द्वारा एक ट्री गार्ड कदम संस्था को प्रदान किए जाने की घोषणा भी की गई कोरोना आपदा को ध्यान में रखते हुए के के ऐप द्वारा 11,000 रुपए का चेक कलेक्टर महोदय को दिया गया और केके ऐप फाउंडेशन समाज सेवा के नए-नए आयाम लेकर नए नए प्रतिमान लेकर छिंदवाड़ा शहर में आता रहेगा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रवाहित कर लोगों के जीवन में कुछ सहयोग एवं कुछ छोटा सी  सहायता प्रदान करने का प्रयास निरंतर करता रहेगा इस मौके पर सभी मुख्य अतिथि ने केके ऐप फाउंडेशन के ऑफिस का निरीक्षण भी किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post