संस्कार बावरिया की बिदाई और दानिश खान का स्वागत किया | Sanskar bavriya ki bidai or danish khan ka swagat

संस्कार बावरिया की बिदाई और दानिश खान का स्वागत किया

भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने संस्कार बावरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला का अभिनंदन किया

संस्कार बावरिया की बिदाई और दानिश खान का स्वागत किया

आमला (यशवंत यादव) - संस्कार बावरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला का स्थानांतरण आमला से इन्दौर होने पर आज जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आमला के विभिन्न संगठनों ने बिदाई समारोह का आयोजन किया।इस समारोह में व्यापारी संघ आमला,स्वामी विवेकानंद युवा मंडल आमला,सुषमा महिला जनकल्याण समिति आमला,तक्षशिला आई टी आई आमला समिति सहित अन्य समिति के प्रतिनिधि मंडल उपस्थित थे।इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा मंडल द्वारा संस्कार बावरिया को स्वामी विवेकानंद जी का चित्र भेंट किया गया तथा यशवंत यादव भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आमला,नवीन गुगनानी,मनीष मिसर,मनोज विश्वकर्मा,महेश मर्सकोले ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया।साथ ही नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दानिश खान का स्वागत किया गया।इस अबसर पर सभी ने संस्कार बावरिया के अल्प किंतु श्रेष्ठ कार्यकाल को याद किया।उल्लेखनीय है कि संस्कार बावरिया ने अपने कम समय के कार्यकाल में तमाम उल्लेखनीय कार्य किये।श्रेष्ठ नवाचार के लिये उन्हें हमेशा याद किया जावेगा।युवा जोशीले अधिकारी के रूप में बावरिया जी के कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे।कोरोना काल मे इनके जनहितैषी कार्य अद्वितीय है।इस अवसर पर संस्कार बावरिया ने कहा कि मैं आमला के लोगो के द्वारा स्नेह पाकर अभिभूत हु मैंने सदैव ही यह प्रयास किया कि आमला के ग्रामीणों के हितार्थ जो भी अच्छा हो मैं उसे पूरा करू।ज्ञात हो कि युवा अधिकारी की पहली पोस्टिंग आमला जनपद ही थी।

इस अवसर पर व्यापारी संघ आमला के नवीन गुगनानी,यशवंत यादव भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आमला,मनीष मिसर भाजपा आई टी सेल,मनोज विश्वकर्मा,महेश मर्सकोले,अकरम खान,कृष्णा भूमरकर,मोहन देवड़े,आराधना मालवीय,विनोद परदेशी,शिव साहू,कोमल साहू,रमेश निमजे,विकास सुनानिया,विक्की डिगरसे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News